न्यूज डेस्क। रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला कॉन्स्टेबल को संस्पेंड कर दिया गया है। कॉन्स्टेबल को एसीबी, राजसमंद ने पकड़ा था। वहीं जांच में लापरवाही बरतने पर थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि गुरुवार को एसीबी राजसमंद की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला थाना की एक महिला कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया था। महिला कॉन्स्टेबल धन्नू कुमारी पुत्र लेहरू लाल जाट के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
प्राथमिक जांच के दौरान एसपी ने शुक्रवार देर शाम के आदेश जारी कर धन्नू कुमारी को निलंबित कर दिया। धन्नू कुमारी साल 2008 में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती हुई थी और वो दौलतपुरा, चंदेरिया की रहने वाली है।
SHO लाइन हाजिर
एसपी ने इसी के साथ ही महिला थाना की थानाधिकारी सुशीला खोईवाल को भी लाइन हाजिर कर दिया। उन्हें जांच में लापरवाही बरतने के लिए लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी में आया कि जब राजसमंद एसीबी डिप्टी अनूप सिंह से अन्य किसी के इंवॉल्वमेंट की बात पूछी गई तो उन्होंने जांच के नाम पर इस सवाल को टाल दिया।