दुर्ग। Live Chori : दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक मार्ट में धावा बोला है। चोरों ने बड़ी इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने शटर काट कर गल्ले में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित देवी देवताओं के सिक्के और हज़ारों नगदी रुपये पार किया
चोर ने यहां तक कि मार्ट मालिक के ज़रूरी दस्तावेजों को भी साथ ले गए। यह मार्ट पद्मानाभपुर मार्ग के बोरसी इलाके में स्थित है। चोरी की यह वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। मार्ट के मालिक राकेश साहू की रिपोर्ट पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने चोरों की तलाशी शुरू कर दी है।