AICC Breaking : विजय जांगिड़ बनाए गए AICC के संयुक्त सचिव…प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ अटैच

224

रायपुर। AICC Breaking : विजय जांगिड़ को अहम जिम्मेदारी दी गई है। AICC ने विजय जांगिड़ को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का साथ अटैच किया गया है।

विजय जांगिड़ को AICC में संयुक्त सचिव (AICC Big Breaking) बनाते हुए प्रदेश प्रभारी के साथ अटैच किया गया है।