गरियाबंद। Announcements Breaking: भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राजिम विधानसभा के छुरा में कई घोषणाएं की। नयी घोषणा के मुताबिक जहां छुरा में जहां आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बनेगा, तो वहीं पांडुका को उप तहसील बनाने का भी ऐलान किया गया है। छुरा में जिस्ट्रार कार्यालय और अनुविभाग बनाने की भी घोषणा की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य (Announcements Breaking) के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सप्ताह में एक दिन संस्कृत और राज भाषा छत्तीसगढ़ की पढ़ाई होगी। छुरा में आयोजित भेंट-मुलाकात में उन्होंने कहा कि संस्कृत देश की सबसे प्राचीन भाषा है। इस भाषा के महत्व को बचाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है।