Breaking: अमर अग्रवाल रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार.. दिल्ली भागने का बना रहा था प्लान…

0
113

कोरबा। जमीन विवाद में भाजपा नेता पर गोली चलाने वाले अमर अग्रवाल को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने दिल्ली भागने का प्लान बना रहा था।

बता दें कि सोमवार 4 मार्च को 12 बजे संजय नगर, खरसिया में आपसी विवाद को लेकर आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता अमर अग्रवाल ने एयर गन से संजय नगर निवासी गोपाल गिरी पर हमला कर दिया। फायरिंग में सिर के पीछे चोट आई थी। जिससे घायल भाजपा नेता को रायगढ़ अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था। घायल गोपाल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Breaking: अमर अग्रवाल ने BJP कार्यकता पर की फायरिंग.. मौके पर पहुंची पुलिस…

 

दिनदहाड़े हुए घटना को संज्ञान में लेते हुए खरसिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 134/24 धारा 294,307,506 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

BJP MP’s pain in Korba: यार ने ही लूट लिया “थाना” यार का,DMF की आंच में झुलसेगा वन विभाग..तुम्हीं ने दर्द दिया तुम्हीं दवा देना,तेरे पास क्या है… भाई मेरे पास….

मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासजी प्रारंभ किया गया। जाँच में पता चला की आरोपी दिल्ली भागने का प्लान बना रहा है। मामले में रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया।