CG Accident: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ट्रक चालक फरार

0
39

रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृत की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही.

प्रत्यक्ष दर्शी डोमेश्वर साहू ने बताया कि वह सिलतरा की फैक्ट्री में काम करने जा रहा था, उसके कुछ दूर आगे एक दोपहिया भी रायपुर की तरफ जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उस दोपहिया को टक्कर मारी और रौंदते हुए फरार हो गया. उसने मृतक और उसके दोपहिया का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. 112 वाहन से मृतक का शव धरसीवा के चीर घर लाया गया. मृतक का बाइक नंबर सीजी 22 व्ही 9510 है. मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं.