CG News: सरहुल पूजा स्थल हवन के धूंए से भड़कीं मधुमक्खियां, हमले में 25 घायल, अस्पताल में भर्ती, सीएम विष्णु देव साय भी होने वाले थे शामिल

0
66

जशपुरनगर। CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर सरहुल पूजा स्थल पर हवन के धूंए से मधुमक्खियां भड़क उठी। मधुमक्खियों के हमले से 25 से अधिक लोगों के घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होने वाले थे।

 

 

 

CG News: के अनुसार घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे की है, घटना के समय, डिपू बगीचा में जिले भर से एकत्र हुए आदिवासी समाज के बैगा, हवन पूजन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हवन के धुएँ से ही मधुमक्खियां भड़क उठीं।

 

 

CG News: में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शामिल होने से सुरक्षा के लिहाज से सरहुल पूजा समारोह में मधुमक्खियों के हमले के बाद कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है। पूजा स्थल और धार्मिक सभा स्थल को डिपु बगीचा से हटा कर, वनवासी कल्याण आश्रम परिसर कर दिया गया है।