korba : 156 के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द.. नशे में वाहन चालन पर पुलिस ने दी चेतावनी…

0
187

 ”  नशे में ड्राइविंग हो या यातायात नियमों की अनदेखी, ऐसे लापरवाह चालकों की गलतियों का खामियाजा कई बार लोगों को जान देकर चुकाना पड़ता है। ऐसे ही निरंकुश वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरु किया है। पिछले दो दिनों में की गई ताबड़तोड़ जांच कार्यवाही में अब तक दोपहिया, चारपहिया वाहन, पिकअप, टे्रलर समेत चेकिंग के दौरान 259 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट व पीकर वाहन चलाने वाल 156 नशेबाज चालकों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही वाहनों को जब्त कर मामला न्यायालय के हवाले किया जा रहा है। इसके साथ ही अलग-अलग मामलों के 156 लापरवाह चालकों के प्रकरण परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है, ताकि उनके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि न स्वयं शराब पीकर वाहन न चलाएं और न ही अपने परिचित को नशे की हालत में ड्राइविंग करने दें।”

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना-चैकी के मुख्य मार्ग, चैक चैराहों पर वाहन चेकिंग की गई और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में 22 व 23 फरवरी को दो दिन के भीतर विभिन्न थाने-चैकी क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व सीएसपी श्रीमती नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की गई। कोरबा पुलिस द्वारा नशेबाज वाहन चालकों पर यातायात नियमों के तहत मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।

 

Korba: SP का कड़ा संदेश ,रात में 10 बजे के बाद बजाया DJ तो आ जाएगी पुलिस..थानो में डीजे ऑपरेटरों की लगी क्लास…

सबसे ज्यादा पकड़े गए लापरवाह बाइक सवारों के मामले

पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से जांच कर पकड़ा गया। दो दिन के इस जांच अभियान में कुल 259 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट व ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से पकड़े गए 156 शराबी चालकों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, पिकअप, बस, ट्रक एवं ट्रेलर की सघन जांच की गई।

Korba : पुलिस की लिए पहेली बनी मासूम की हत्या..तीन दिन बाद भी आरोपित का सुराग नहीं…

 

इस दौरान दोपहिया वाहन के विरुद्ध 64 मामले, कार व पिकअप समेत चारपहिया वाहनों के 49 मामले एवं हाईवा, ट्रक, ट्रेलर के विरुद्ध 43 मामलों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात के नियम के तहत कार्यवाही की गई। वाहनों को जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया।

Korba : हाथ में एल्कोमीटर लेकर सड़क पर पुलिस.. शराब पीकर वाहन ड्राइव करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई…

शराब पीकर वाहन चलाने वाले सभी वाहनों को जब्त कर चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ को भेजा जा रहा है। आने वाले समय में इनका लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा। कोरबा पुलिस टीम द्वारा ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।