0 सीनियर वर्ग व अंडर 23 चयन प्रक्रिया में 65 से अधिक खिलाड़ी हुए सिलेक्शन ट्रायल में शामिल
कोरबा। क्रिकेट की जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में सीनियर में 65 और अंडर-23 आयु वर्ग में 23 समेत कुल 88 खिलाड़ियों ने मैदान में अपनी क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन किया, ताकि टॉप 30 की लिस्ट में जगह बना सकें। तय मापदंडों का अनुसरण करते हुए अगले लेवल में प्रवेश करने वाले खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर कोरबा जिला क्रिकेट संघ द्वारा रविवार को एसईसीएल के सेंट्रल स्टेडियम में अंडर 23 व सीनियर वर्ग टीम के लिए चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई।जहां 60 से अधिक खिलाड़ियों हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की बैटिंग, बॉलिंग व फिल्डिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जाएगा जहां उनकी फिजिकल फिटनेस बैटिंग बॉलिंग व प्रैक्टिस मैच के आधार पर अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो अंतर जिला प्रतियोगिता में कोरबा जिला क्रिकेट संघ की टीम शामिल होंगे। चयनकर्ता के रूप में करतार सिंह,एमडी वासिम,अजय राय, अनिल प्रजापति उपस्थिति रहें। बतौर पर्यवेक्षक जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव जीत सिंह, छत लाल यादव भी उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में एक ही दिन अंडर–23 व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई है।