Korba News : सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

213
कोरबा। Korba News : सीईओ जिला पंचायत कोरबा श्री नूतन कुमार कंवर ने बुधवार को जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत नवागांव कला में महात्मा गांधी नरेगा से बनाये जा रहे डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तकनीकी सहायक को डबरी में गुणवत्तापूर्ण इनलेट, सिल्ट टेप बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने मनरेगा की क्लस्टर मीटिंग तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन की क्लस्टर गतिविधियों का अवलोकन करके स्व सहायता समूह को उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए.
ग्राम पंचायत नवागांव कला में वनअधिकार पत्रधारी श्री बंधन साय की भूमि में मनरेगा से बनाए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए तकनीकी सहायक को निर्देश दिए कि डबरी में बाहर से सिल्ट जमा ना हो पाए इसके लिए गुणवत्तापूर्ण सिल्ट टेप बनाये.श्री कंवर ने धवईपुर में जननी महिला क्लस्टर संगठन की बैठक में क्लस्टर लेवल पर समूह की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने समूहों द्वारा अचार, साबुन, डिटर्जेंट निर्माण, मसाला,अगरबत्ती, फिनाइल हैंडवाश आदि का उत्पादन बढा कर ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. सीईओ ने निर्देश दिए कि क्लस्टर लेवल पर उत्पादों की पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग की जाए ताकि समूह उत्पाद बाजार की प्रतिस्पर्धा में आगे रहे. उन्होंने निर्देश दिए कि समूह द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाए और समुह उत्पादों को स्कूल, आश्रम, छात्रावास  आदि में क्लस्टर के माध्यम से सप्लाई किया जाए ताकि समूह को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके.
सीईओ ने ग्राम पंचायत भवन सिंघाली में पंचायत स्तरीय समाधान शिविर में पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की तथा शिविर में वन अधिकार पट्टा, पेंशन,राशन,नामांतरण,बंटवारा आदि  प्रकरणों के निराकरण हेतु दस्तावेजों का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए. ग्राम पंचायत चाकाबुढा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आयोजित क्लस्टर स्तरीय बैठक का निरीक्षण किया तथा मनरेगा के कार्यो में लेबर बढ़ाने और पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में उपस्थित रोजगार सहायक और मेट के मोबाइल में पंचायत स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप का अवलोकन किया तथा ग्रुप में कार्य आदेश और प्रतिदिन फिल की जा रही हाजिरी की जानकारी ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए. उन्होंने चाकाबुढा में बिहान समूह की 40 महिलाओं द्वारा स्वप्रेरणा से कोकून से धागा निकालने एवं कोसा धागा से कपड़ा बनाने की गतिविधि को देखकर महिलाओं से चर्चा करके उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा श्री वीके राठौर  डीपीएम एनआरएलएम चिराग ठक्कर,एपीओ मनरेगा संदीप डिक्सेना  संतोष राठौर एनआरएम विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे.