KORBA: सड़क पर स्कार्पियों व आर्टिका की आपस में भिड़ंत

0
134
Oplus_131072

कोरबा /पाली– आज सुबह करीब 10 बजे दीपका से पाली जाने वाले सड़क पर स्कार्पियों व आर्टिका आपस में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कार्पियों कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही थी वहीं विपरीत दिशा से आर्टिका बिलासपुर से झारखंड़ जा रही थी कि गाजर नाला मोड़ के पास आपस में दोनो गाड़ी टकराई गई। हालांकि इस घटना से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।

आपको बता दे कि कल रात्रि इसी मोड़ में कोयले से भरी टेलर पलट गई थी जिससे की सड़क पुरी तरह जाम हो गया और आवागमन करने में लोगो को काफी परेशानी हो रही है। टेलर पलटने से वाहन चालकों को गाड़ी निकालने में काफी परेशानी हो रही थी और सड़क भी पूरी तरह से दिखाई नहीं रहा है इसी वजह से दुघर्टना होने की आशंका बनी हुई है।