मोबाइल से स्लो मोशन में रील बना रहा था युवक, कट गई गर्दन…देखकर आप भी कांप जाएंगे….

0
38

आगरा में रील बना रहे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. दरअसल, रील बनाते समय युवक स्लो मोशन में एक गाने पर डांस कर रहा था. इस दौरान उसने गैलरी में लगे लोहे के जाल को ऊपर उठाया और डिसबैलेंस हो गया.

डिसबैलेंस होने के कारण युवक नीचे गिरा और उसका सिर धड़ से अलग हो गया. गर्दन कटते ही युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो 35 सेकंड का है, जिसमें 5 युवक देखे जा रहे हैं. दो युवक जमीन पर बैठे हुए हैं. एक युवक दुकान का शटर खोलने की तैयारी कर रहा है तो वहीं एक युवक वहां खड़े होकर डांस कर रहा है.

वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि युवक रील बनवा रहा है. इस दौरान वह डांस करते हुए स्लो मोशन में आता है. अचानक युवक नीचे लोहे के जाल को उठाता है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाता है. वहां मौजूद सभी युवक उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं. तब तक युवक का जाल में फंसकर सिर धड़ से अलग हो जाता है. युवक का शव चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर अलग अलग हो कर गिर जाता है.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद नीचे पूरे फ्लोर पर खून ही खून हो गया. जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग आ गये. जानकारी के मुताबिक सभी युवक शनिवार सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने के लिए आये थे. मृतक युवक का नाम आसिफ (20) और उसके पिता का नाम सलीम बताया जा रहा है. वह आबाद नगर थाना ताजनगंज क्षेत्र का रहने वाला था. आसिफ नमक की मंडी में स्थित सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में काम करता था.