Saturday, December 2, 2023
Homeछत्तीसगढ़Murder of BJP Leader : बड़ी खबर…! नक्सलियों ने की BJP नेता...

Murder of BJP Leader : बड़ी खबर…! नक्सलियों ने की BJP नेता की दिनदहाड़े की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

बीजापुर। Murder of BJP Leader : बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक यहां नक्सलियों की स्माॅल एक्शन टीम के सदस्यों ने बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दिया हैं।

बताया जा रहा हैं कि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम शादी समारोह में शामिल होने पेंकरम गांव गये हुए थे। यहां नक्सलियों ने आज दिनदहाड़े नीलकंठ ककेम पर टांगी और धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गये। बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम की हत्या की ये वारदात आवापल्ली थाना क्षेत्र में घटित हुआ हैं।

बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी हैं। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर जांच करने की बात कह रही हैं। उधर इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं।

पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। बीजापुर (Murder of BJP Leader) के एडिशनल एसपी चंद्रकांत ने बताया कि कुछ देर पहले ही इस हत्या की जानकारी मिली हैं। पेंकरम गांव में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दिये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना की गयी हैं। हत्याकांड में किसका हाथ हैं, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद हो सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments