Rath Yatra Incident : रथयात्रा के दौरान हादसा, बिल्डिंग की बालकनी टूटी, एक की मौत, 25 घायल, मची-अफरातफरी…

0
155

अहमदाबाद। Rath Yatra Incident : अहमदाबाद के दरियापुर रोड पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल की बालकनी टूट गई. हादसे के दौरान बालकनी पर काफी लोग थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वहीँ इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

इस हादसे में 25 लोग घायल हुए. 18 लोगों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहीं सात लोगों को बीएपीएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इलाज के दौरान एक मरीज मेहुल पांचाल की मौत हो गई.

रथयात्रा यहां से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ता है. इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ होती है. यहां से रथयात्रा गुजरने वाली थी, उसे देखने के लिए लोग बिल्डिंग पर चढ़ गए. पहले फ्लोर पर भी कुछ लोग खड़े थे, दूसरे फ्लोर पर भी कुछ लोग खड़े थे और तीसरे फ्लोर पर भी लोग रथयात्रा देखने के लिए चढ़ गए थे. नीचे भी लोगों की काफी भीड़ थी.