Violence in Manipur : प्रदर्शनकारियों ने BJP कार्यालय में लगाई आग, भाजपा अध्यक्ष के घर पर भी तोड़फोड़

398

मणिपुर। Violence in Manipur : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं। उधर भीड़ ने थाउबल जिले में BJP कार्यालय में आग लगा दी। इंफाल में BJP के प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के घर पर भी तोड़फोड़ की गई है।

पुलिस ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन हालात पर कंट्रोल किया गया. हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर 1697 लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्टूडेंट मर्डर केस की जांच के लिए CBI के स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर अपनी टीम के साथ बुधवार को स्पेशल फ्लाइट से इंफाल पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हत्या के मामले को लेकर कहा, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। इधर, गृह मंत्री अमित शाह को 24 विधायकों ने अपने साइन करके एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने दोनों स्टूडेंट्स की हत्या के आरोपियों को CBI द्वारा जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।