कोरबा। बाबु से सीईओ बनें एच एन खोटेल को एकीकृत आदिवासी विभाग ने बैक डेट 27 जून को आदेश कर फिर से कटघोरा पोस्टिंग किया है। आदेश के लगभग 14 बाद शनिवार को ज्वाइनिंग देकर फिर विवाद में घिरते दिख रहे है।
बता दें कि कोर्ट का हवाला देते देते हुए एकीकृत परियोजना प्रशासक श्रीमती माया वारियर ने विवादित सीईओ एच एन खोटेल को फिर से कटघोरा पोस्टिंग कर दी है। उनके आदेश के 14 दिन बाद हुए ज्वाइनिंग को लेकर अब कई सवाल उठ रहे है। आपको बताते चले कि बाबु से सीईओ बने हर नारायण खोटेल जंहा भी जाते ही विवादों में घिर जाते है। पिछले दिनों करतला ब्लाक में उधारी सीईओ बनाया गया था । करतला सीईओ स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी गए तो कार्यालयीन कार्यो के संपादन के लिए अस्थाई तौर पर एच एन खोटेल को भेजा गया,लेकिन कुर्सी में बैठते ही स्थाई ठिकाना बनाने का खेल शुरू कर दिया था। इससे पहले भी कटघोरा में रहते जनप्रतिनिधियों से कई बार विवाद हो चुका है उसके बाद भी उनकी पोस्टिंग कटघोरा में होना कुछ न कुछ बड़ा खेल को इंगित कर रहा है।