मोदी जी बनें प्रधानमंत्री, बदा था ये बदना…पूरी हुई कामना तो भुईंया नापते निकले दंतेवाड़ा से जगदलपुर तक Video

187

दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी से नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनने की कामना के साथ दंतेवाड़ा के रहने वाले युवक ने भुईंया नापने का बदना बदा था । उनके प्रधानमन्त्री बनने पर वे दंतेवाड़ा के माँ दंतेश्वरी मंदिर से जगदलपुर भुईंया नापते हुए निकल पड़े हैं यहाँ अपनी मानता पूरी होने पर माँ दंतेश्वरी को नमन करते हुवे जगदलपुर महाराजा जी से मुलाकात करेंगे।