कोरबा। सोमवार को हुए हिट एंड रन केस में रेट तस्कर का डंफर 11 वाहनो को कुचल कर फरार हो गया। घटना के दो दिन बाद भी इस प्रकरण में न एफआईआर दर्ज हुआ है और न कोई गिरफ्तार हुआ है। ये बात अलग है अब साहब को शिकायत कर्ता का इंतजार है। वैसे तो कोई शिकायत नहीं करे तो भी पुलिस cctv से या अन्य सूत्रों के सहारे प्रकरण कायम कर लेती है लेकिन तो कुछ और ही घोषणाएं की जा रही है।
बता दें कि चौकी के बीच से फर्राटे भर रहे रेत लोड डंफर के चालक ने सोमवार को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टीपी नगर स्टेट बैंक के पास खड़ी वाहनो को कुचलते हुए निकल गया था। घटना के बाद रिहायशी एरिया के रहवासी आक्रोशित थे। रेत परिवहन कर रहे वाहन चालक और उनके आका पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इसके बाद भी रेत तस्कर पर दो दिन बाद भी कार्रवाई नही हो सकी है। अब सीएसईबी चौकी में पदस्थ साहब को कार्रवाई के लिए किसी शिकायतकर्ता का इंतजार है।
11 वाहन को तेज रफ्तार डंफर ने कुचला था
सोमवार को रिहायशी एरिया टीवीएस शोरूम के पीछे एसबीआई बैंक के पास इंदिरा विहार से एक डंफर गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक ने 5 बड़े वाहन और 6 छोटे वाहन को चपेट में ले लिया । इस घटना से इंदिरा विहार के लोगों को काफी नुकसान हुआ है । बताया जा रहा है कि जिस ट्रक क्रमांक CG15DL0334 ने गाड़ियों को टक्कर मारी है, वह अवैध रेत से भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि अवैध रेत को ठिकाने तक ले जाने के दौरान यह हादसा हो गया । इंदिरा विहार के लोग बताते हैं कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में भारी वाहनों का आना-जाना काफी बना हुआ है । इंदिरा विहार रिहायशी कॉलोनी है। जहां बच्चे घर से बाहर ऐसे ही घूमते रहते हैं । ऐसे में लोगों की सुरक्षा अब खतरे में पड़ गई है।
जिनका हुआ नुकसान उसे मुआवजा का ऐलान
अब तक आपने सरकारी मुआवजा की बात तो सुना होगा लेकिन यह ऐतिहासिक है कि डंफर मालिक ने नुकसान होने वाले वाहन मालिकों के लिए क्षतिपूर्ति राशि का ऐलान किया है।खबरीलाल की माने तो सोमवार को हुए हिट एंड रन केस में जिन वाहन मालिकों को नुकसान हुआ उन्हें डंफर मालिक ने क्षतिपूर्ति राशि देने की दिल दरियाई घोषणा की है।
टीपी नगर में वाहनो को कुचलने वाली डंफर चालक के खिलाफ अब तक किसी की शिकायत नही मिली है। शिकायत न मिलने की वजह से मामला पंजीबद्ध नही किया गया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।
प्रेम चंद साहू, चौकी प्रभारी , सीएसईबी कोरबा