Thursday, March 28, 2024
HomeकोरबाKorba : 8 घंटे की विलंब चल यशवंतपुर से कोरबा आ रही...

Korba : 8 घंटे की विलंब चल यशवंतपुर से कोरबा आ रही वैनगंगा सुपरफास्ट, रविवार को दोपहर सवा एक बजे पहुंचेगी

कोरबा। लोगोें को लंबी दूरी की यात्रा पर ले जाने वाली वैनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चाल इन दिनों काफी परेशान कर रही। यशवंतपुर से लौट रही यह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब आठ घंटे विलंब चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को भोर में आने वाली यह ट्रेन दोपहर सवा एक बजे के बाद ही पहुंचेगी।
कोरबा से यशवंतपुर के बीच 1607 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाने वाली वैनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूट में कुल 21 स्टॉपेज आते हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं और इस दिशा में दक्षिण भारत के निवासियों, तीर्थ यात्रियों व पर्यटन के लिए जाने वालों की यह सबसे पसंदीदा ट्रेन है। बावजूद इसके ट्रेन लगातार कई दिनों से विलंब हो रही है। इसी क्रम में छह मई को यशवंतपुर से कोरबा के लिए रवाना की गई वैनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटा देरी से चल रही है। जिसके कारण इस गाड़ी के रविवार को यहां दोपहर बाद पहुंचने की संभावना है। शुक्रवार की रात 11.40 बजे यशवंतपुर से चलने वाली यह गाड़ी बितो दिनों की तरह इस बार भी 7.05 घंटा देरी से शनिवार की सुबह 6.45 बजे से छूटी है। पहले से ही विलंब से चल रही यह गाड़ी शाम तक 8 घंटा विलंब हो गई थी। रेलवे द्वारा इस गाड़ी के कोरबा पहुंचने का समय दोपहर 1.19 बजे बताया जा रहा है लेकिन जिस तरह से विलंब हो रही है उससे और अधिक देरी से यहां आने की उम्मीद है। विलंब के कारण यह गाड़ी रविवार की सुबह 8.05 यशवंतपुर के लिए रवाना नहीं हो पाएगी। वैनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस यशवंतपुर से रात 11. 40 बजे रवाना होने के बाद विभिन्न स्टेशनों व राज्यों को पार कर अगले दिन को रात के समय छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करती है। डोंगरगढ़ स्टेशन पर पहुंचने का इसका निर्धारित समय रात 10.10 बजे का है। इसके विपरीत यह ट्रेन शनिवार को इस वक्त यशवंतपुर से महज 700 किलोमीटर दूर चलकर जनगांव पहुंची थी। हालांकि जनगांव स्टेशन में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। ट्रेन के इतने ज्यादा विलंब चलने के कारण उसमें यात्रा कर रहे लोग परेशान होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments