KORBA:अवैध रेत उत्खनन पर नहीं लग रहा लगाम, बेखौफ हो कर रहे रेत तस्करी…दबाव बना तो 4 ट्रैक्टर जप्त कर लूट रहे वाहवाही…

0
248

कोरबा । अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाने खनिज की टीम रेत तस्करों के आगे बेबश दिख रहा है। बेखौफ होकर तस्कर रेत चोरी रात और दिन कर रहे है। हालांकि माइनिंग की टीम दबाव  बढ़ा तो  आज 4 ट्रैक्टर को जब्त कर वाहवाही लूट रहे है।

 

बता दें कि शहर के दोनों मुख्य रेत खदान बंद होने का फायदा रेत तस्कर खूब उठा रहे है। रात में उत्खनन कर सड़क किनारे रेत को डंप कर दिन के उजाले में ऊंचे दाम पर खपाया जा रहा है। बढ़ते दबाव को देखते हुए माइनिंग की टीम ने आज 4 ट्रैक्टर को जब्त कर वाहवाही लूट रहे है ।

संजय नगर रेलवे लाइन के समीप हो रहा डंप

रात के अंधेरे में रेत निकालने का खेल बदस्तूर जारी है। खबरीलाल की माने तो एक रेत तस्कर रात के अंधेरे में रेत निकालकर संजय नगर रेलवेलाइन के समीप डंप कर दिन के उजाले में बेच रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग के टीम की कृपा ऐसे तस्करों पर बरस रही है जो आम चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

यहां से जब्त किया ट्रैक्टर

सीतामणी, गेवरा, कपाटमुड़ा और कुसमुंडा से एक एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। सीतामणी से जप्त ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट परिसर तथा गेवरा, कपाटमुड़ा और कुसमुंडा से जप्त ट्रैक्टरों को हरदीबाजार नाका में अभिरक्षा में रखा गया है। जब्ती के पश्चात खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।